104 Views
सीमा लांघ के सीमा आई,
– सरन घई, कनाडा
सीमा लांघ के सीमा आई,
पब्जी, पब्जी खेल के आई,
शादी करने सीमा आई,
साथ में अपने बच्चे लाई।
दो-दो देश लांघ कर आई,
पाकिस्तान से गई दुबाई,
वहाँ से फिर नेपाल को धाई,
घूमघाम भारत में आई।
देश नेपाल में ब्याह रचाया,
सचिन बना दूल्हा हर्षाया,
साथ में पूरा कुनबा लाया,
पत्नी संग बच्चे भी लाया।
स्ट्रेट विवाह बिना कुड़माई,
रैडीमेड फ़ैमिली भाई,
भारत देश में रहने आई,
क्या कमाल दिखलाया भाई।
मिलजुल मंगल गाओ भाई,
दूर देश से भाभी आई,
गाओ भैया आज बधाई,
गाओ रल-मिल आज बधाई।