100 Views
कछार, 13 नवम्बर (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग ने मिजोरम से असम के सिलचर की ओर आ रहे दो ट्रकों (एमजेड-01एफ- 4192 और एएस-11डीसी- 0708) को जब्त किया है।
पुलिस ने बताया है कि एक ट्रक में पोस्ता दाना और दूसरे में मटर पाया गया है। पोस्ता दाना म्यांमार से तथा मटर को बांग्लादेश से अवैध रूप से तस्करी के जरिए लाया गया था। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सिलचर-आइजल राष्ट्रीय राजमार्ग के काटखाल और नरसिंहपुर में अभियान चला कर दोनों ट्रकों को जब्त किया गया है। पोस्ता दाना को म्यांमार से मिजोरम होते हुए सिलचर लाया जा रहा था।
सीमा शुल्क विभाग ने नरसिंहपुर में अभियान चलाकर बांग्लादेश से लायी गई एक सौ बोरी मटर को जब्त किया है। दोनों ट्रक चालकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लिए गए दोनों ट्रक चालकों से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंदp