हाइलाकांदी, 16 जुलाई:असम के पूर्व हाइलाकांदी जिले के सुदर्शनपुर ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य में लगभग 7 लाख रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप सामने आया है।असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (AJYCP) ने इस परियोजना में कागज़ों पर कार्य पूरा दिखाकर सरकारी राशि की बंदरबांट किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। संगठन के हैलाकांदी जिला अध्यक्ष हुसैन अहमद मजूमदार ने सोमवार को जिला उपायुक्त को लिखित शिकायत सौंपते हुए मामले की तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
बुधवार को AJYCP की एक प्रतिनिधिमंडल—जिला अध्यक्ष हुसैन अहमद मजूमदार, उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन बड़भुइयाँ, सदस्य साहार उद्दीन लश्कर और अताउर रहमान चौधरी—ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क की जर्जर हालत के कारण हर दिन हजारों लोग भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
इधर कालीनगर-पैकान जिला परिषद की सदस्य के प्रतिनिधि कबीर उद्दीन लश्कर ने भी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सुदर्शनपुर पंचायत के एई ताहिर हुसैन को सीधे तौर पर दोषी ठहराया है। उनका आरोप है कि ताहिर हुसैन दलाल गिरोह के साथ मिलकर सरकारी फंड का दुरुपयोग कर रहे हैं।कबीर उद्दीन लश्कर ने चेतावनी दी है कि अब इलाके में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि MGNREGA और PMAY जैसी जनहित योजनाओं में भ्रष्टाचार होता है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने इस गंभीर मामले की ओर हाइलाकांदी के उपायुक्त, जिला परिषद के सीईओ और जिले के संरक्षक मंत्री कृष्णेंदु पाल का ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है।





















