फॉलो करें

सुपात्र को ही दान देने में हित, कुपात्र को देने से अनर्थ – पं गिरधारी शर्मा

397 Views

गायत्री परिवार के वरिष्ठ कथावाचक पंडित गिरधारी लाल शर्मा ने दिवंगत द्रोपदी शर्मा के निवास पर गरुड़ पुराण के आठवें अध्याय की कथा सुनाते हुए कहा कि मृतक का श्राद्ध पुत्र ना होने पर कोई भी कर सकता है जिससे मृतक आत्मा को शांति मिलती है. व्यास ने गरूड़ को राजा बबरूबाहन की कथा बहुत ही रोचक अंदाज में सुनाई.

विद्वान पंडित गिरधारी लाल शर्मा ने सुनाया कि दान हमेशा सुपात्र को ही देने से दाता एवं पाने वाले के हित में होता है अन्यथा कुपात्र को देने से अनर्थ होता है इसलिए आंख मूंदकर किसी को भी दान देना नहीं चाहिए.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल