बजाली (असम), 02 सितंबर (हि.स.)। बजाली के सरूपेटा में असम पुलिस की सीआईडी के अभियान में खाकी वर्दी में पांच पुलिसकर्मी, कांस्टेबल और अंगरक्षक गिरफ्तार किए गए।
सुपारी कारोबारी से बजाली पुलिस द्वारा 5 करोड़ रुपये मांगे जाने की बात सामने आई है। सीआईडी ने शुक्रवार को बजाली के डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों को कथित तौर पर पैसे मांगने के आरोप में हिरासत में लिया था। इसके बाद सीआईडी ने शनिवार को पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया।
इनमें भवानीपुर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर देवजीत गिरि, पटाचारकुची पुलिस स्टेशन के सहायक सब-इंस्पेक्टर शशांक दास, एएसपी गायत्री सोनोवाल का एख अंगरक्षक, इंजमामुल हसन, ड्राइवर द्विपजय रॉय और बजाली एसपी का अंशकालिक चालक होमगार्ड नाबिर अहमद शामिल हैं।
गौरतलब है कि सीआईडी ने घटना में कथित संलिप्तता को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की थी। बजाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बूढ़ागोहाईं को सीआईडी में तलब किया गया है। इन पुलिस अधिकारियों, कांस्टेबलों और कर्मचारियों को शुक्रवार की पूछताछ करने के बाद शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 3, 2023
- 11:12 am
- No Comments
सुपारी माफिया से वसूली के आरोप में 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Share this post: