लखीमपुर19 सितम्बर सुबनसिरी नदी में नहाने गए भरतपुर निवासी जय राम मल्लाह के नवयुवक 16 वर्षीय पुत्र भीमराज मल्लाह लपता। गत सोमवार को सुबह 8 बजे अपने दोस्त के साथ सिबनसिरी नदी में नहाने गया। वहा नदी में डूब गया उसके साथी उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया वे उसे बचा नही पाया बाद में घंटो बाद एस डी आर एफ के टीम लगभग घंटो सर्च आप्रेशन चलाए युवक का पता नही चला। दूसरे दिन मंगलवार को भी स्थानीय लोग और एस डी आर एफ के टीम सर्च आप्रेशन चलाए युवक का कुछ पता नही चल पाया स्थानीय लोगो का मानना है कि इस नदी में बालू की खन्ना होने से नदी के आस पास के इलाकों में 10 से 15फुट तक के गड्ढे है सायद लास वहा जाकर फसा हो।युवक के परिजनों से पंचायत और जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर संपर्क बनाए हुए है और हरसंभव मदद का आश्वासन दिए है।स्थानीय दल संगठनों का प्रशासन से गुहार है की नदी के दोनो किनारे में फेंसिंग तार लगाए जाय जिससे इस तरह के हादसा दुबारा ना हो।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 20, 2023
- 7:08 am
- No Comments
*सुबनसिरी नदी में नहाने गए भीम राज मल्लाह लपता*
Share this post: