
सूर्या फाउंडेशन देश भर में व्यक्तित्व विकास शिविर 300 स्थानोपर 18 राज्यों में व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित कर रहा है। गजानंद चौहान ने बताया कि इन शिविरों में कक्षा तीन से लेकर 8 तक के भैया बहनों को अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण दिया जाएगा। शारीरिक की दृष्टि से योग, ध्यान ,प्राणायाम , सूर्य नमस्कार, कराटे, पीटी आदि का अभ्यास करवाया तो बौद्धिक की दृष्टि से गीत, प्रार्थना, भाषण, सुलेख आदि । सेवाभावि क्रियाओं के द्वारा देशभक्ति स्वास्थ्य के सेवन टिप्स, आदर्श घर आदि सत्र होंगे रचनात्मक गतिविधियों के तहत वृक्षारोपण, आर्ट एंड क्राफ्ट, कबाड से जुगाड़, मिट्टी के खिलौने बनाना, मानचित्र रीडिंग आदि अभ्यास करवाया जाएगाा। जिससे बच्चों में व्यक्तिगत गुणों के साथ रचनात्मक कार्यों के माध्यम से नया सिखाने के अवसर भी उपलब्ध होते है। इन शिविरों के व्यवस्थित सञ्चालन के लिए कोर टीम का गठन किया गया है। इसके साथ की देश के तीन जोन बनाए गए तो राज्य स्तर पर स्टेट काॅडिनेटर बनाया गया। स्थानीय स्तर पर शिविर के संचालन टीम के साथ ही सेवाभावी समिति भी लगातार सहयोग करती है। 10 दिनों के शिविरमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 भैया बहनों को सम्मानित किया जाएगा तथा 2 बेस्ट केम्पर का दिल्ली के विशेष व्यक्तित्व विकास शिविर में भेजा जाएगाा। वहां अच्छा प्रदर्शन करने पर छात्रवृति दी जाएगी। सूर्या फाउण्डेशन पिछले 26 वर्षो से ग्राम विकास के कार्यों में ग्राम विकास के कार्यों के माध्यम से देश की सेवा कर रहा हैै। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, समरसता, संस्कार, समरसता तथा स्वावलंबन पाच आयामों को ध्यान में रखकर अलग-अलग प्रकारों की गतिविधियां चला रहा है। इन सभी कार्यों का प्रमुख आधार गांव मे सेवाभावी समिति के माध्यम से काम कर रहे हैंैं। उनको प्रशिक्षण तथा अन्य कार्यों में सूर्या फाउंडेशन सहयोग कर रहे हैंं। पदम श्री जयप्रकाश अग्रवाल की इच्छा रहती है कि हर गांव ही एक मॉडल गांव बने आदर्श गांव बने। जो गांव आदर्श गांव बने हैंैं, वह सब गांव स्थानीय ग्रामवासियों के प्रयासों से ही संभव हुआ है।





















