फॉलो करें

सेना के शीर्ष अधिकारियों ने किया आईटीबीपी नवम वाहिनी का भ्रमण

182 Views
डिब्रूगढ़ , 13 नवम्बर 21 , संदीप अग्रवाल
श्री संजय अरोड़ा, भा. पु. से. महानिदेशक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, श्री राजीव कुमार, महानिरीक्षक, उत्तर पूर्वी सीमांत मुख्यालय, श्री आर एस चंदेल उपमहानिरीक्षक लिकाबली, ने आज दिनांक 12 नवंबर को नवम वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल लोहितपुर का भ्रमण किया | श्री सचिन कुमार सेनानी नवम वाहिनी, अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया , तत्पश्चात सैनिक सभा के माध्यम से वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित अधिकारी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ श्री संजय अरोड़ा से अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मैं पिछले 2 दिनों से भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की अग्रिम चौकियों का भ्रमण कर रहा हूं , जो भारत चीन सीमा से सटे क्षेत्र में तैनात हैं , जवान मां भारती की सेवा कठिन परिस्थितियों में कर रहे हैं , जवान आसपास के स्थानीय लोगों के साथ भी मेलजोल से रह रहे हैं वह प्राकृतिक आपदा में जवान आम जनमानस को तत्काल राहत पहुंचा रहे हैं , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की सबसे बड़ी खूबी यही रही है कि सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ आम लोगों की रक्षा में कोई कमी नहीं रहने दी है , विशेषकर पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल गहरा नाता रहा है भविष्य में भी यह बल इसी प्रकार अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करता रहेगा और अपनी क्षमताओं का विकास करेगा |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल