416 Views
कोकराझार , 20 मार्च । भारतीय सेना के तत्वावधान में रेड हॉर्न्स डिवीजन की गोसाइगावॅ आर्मी कैम्प के जवानों ने पद्माबील गावं मे एक चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया, जिसमें गोसाइगावॅ ब्लाक के वासिन्दोॅ को चिकित्सा सहायता के अलावा, स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली पर बुनियादी जागरूकता भी प्रदान की गई और आयोजन के दौरान सभी COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन किया गया। इस शिवीर के अन्तर्गत दन्त चिकित्सा भी प्रदान किया गया जिसका लाभ उपस्थित गावों वालों ने भरपूर उठाया। शुक्रवार 19 मार्च 2021 को यह आयोजन कोक्राझार जिले में आयोजित किया गया था जिसमें संबंधित मेडिकल स्टाफ और अनेक ग्रामीणों की मौजूदगी पाइ गई। ग्रामीणों ने इस तरह की पहल के लिए गहरा आभार व्यक्त किया और भारतीय सेना के निरंतर प्रयासों और प्रतिबद्धताओं की सराहना किया है ।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार