180 Views
अनिल मिश्र/पटना, 6 फरवरी: बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, आदि ने कहा है कि अमरीकी सरकार द्वारा अचानक सैन्य विमान में हथकड़ी लगाकर उन्हें इस तरह अचानक भारत भेजना भारत एवं भारतीयों के गरिमा का अपमान है।

इन नेताओं ने कहा है कि सत्ता पक्ष के लोग दिन-रात अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप और पी एम नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे दोस्त हैं, तो पीएम मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या हम उन भारतीयों को वापस लाने के लिए अपना विमान नहीं भेज सकते थे? क्या किसी भी इंसान के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है? जबकि भारतीय को हथकड़ी और बेड़ियाँ पहनाकर वापस भेजा जाता है? इस सभी बिंदुओं पर प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को जवाब देना चाहिए। अमेरिका से लौटने वालों में 33 लोग हरियाणा के है, जिनमें सबसे ज्यादा 11 लोग कैथल जिला के बताए जा रहे हैं, जिनकी उम्र 20 साल से कम है, तीन महिलाओं की भी वापसी हुई है। इस मुद्दे पर कॉंग्रेस सहित विपक्षी दलों ने संसद में कार्य स्थगन प्रस्ताव देते हुए संसद से सड़क तक इस अपमान , मानवाधिकार उलंघन के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री से जवाब मांगा है।





















