बेंगलूरू. सैफ चैंपियनशिप में भारतीय फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है। दोनों टीमों का मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेला गया। भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल दागे। उनके अलावा उदांता सिंह ने एक गोल किया। छेत्री ने तीन में से दो गोल पेनल्टी पर किए। भारतीय फुटबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. कप्तान सुनील छेत्री के नेतृत्व में इंटरकॉनटिनेंटल कप जीतने के बाद सैफ चैंपियनशिप में भी धमाकेदार शुरुआत की. पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4-0 की एकतरफा जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान ने हैट्रिक गोल करते हुए टीम को जीत को सुनिश्चित किया.
सुनील छेत्री की हैट्रिक की मदद से भारत ने सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया. इसके साथ ही छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए. ईरान के अल देइ के 149 मैचों में 109 गोल हैं जबकि छेत्री के अब 90 गोल हो गए हैं.