फॉलो करें

सोनाई अस्पताल में नए भवन निर्माण का शिलान्यास, विधायक ने गिनाई विकास की उपलब्धियाँ

180 Views

सोनाई, 26 जून:
सोनाई ब्लॉक प्राथमिक अस्पताल में गुरुवार दोपहर एक नए भवन के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सोनाई के विधायक श्री करीम उद्दीन बड़भुइयाँ उर्फ़ साजू ने एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के तहत 43 लाख 90 हजार रुपये की लागत से बनने वाले बीपीएचईयू कक्ष की आधारशिला रखी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक करीम उद्दीन बड़भुइयाँ ने सोनाई क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों और बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

शिलान्यास कार्यक्रम में अस्पताल प्रभारी डॉ. एन. सुरेन सिंह, सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता गोपाल साना राजकुमार, सेवानिवृत्त प्रोफेसर के.एन. सिंहा, विधायक प्रतिनिधि खालिद हसन लश्कर, अस्पताल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एस.एम. दिलावर जहान लश्कर, विभागीय अभियंता नुरुर रहमान मज़ूमदार, जिला परिषद सदस्य सुफ़ियान लश्कर, सोनाई नगर परिषद के वार्ड कमिश्नर नूर अहमद बड़भुइयाँ, अंसारुल हक लश्कर, रिंकू लश्कर, हनीफ मज़ूमदार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों ने इस निर्माण कार्य का स्वागत किया है और इसे क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल