फॉलो करें

सोनाई क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के लिए विधायक करीम उद्दीन बड़भुइंया ने दिया एम्बुलेंस

141 Views

प्रे.स. सोनाई, 24 फरवरी: सोनाई के विधायक करीम उद्दीन बड़भुइंया उर्फ सजु ने सोमवार को सोनाबाड़ीघाट स्थित ‘हेल्प फॉर यू’ एनजीओ को एक एम्बुलेंस प्रदान किया। इस अवसर पर एनजीओ के अधिकारियों ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत और सम्मानित किया।

विधायक ने अपने क्षेत्रीय विकास निधि से 8.5 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई एम्बुलेंस का वाहन और चाबी एनजीओ को सौंपा। इस दौरान आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस सोनाई क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दी गई है। ‘हेल्प फॉर यू’ एनजीओ इस एम्बुलेंस के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी निभाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय नागरिक जमाल उद्दीन चौधरी ने की। इस दौरान एनजीओ के अध्यक्ष कमरुल इस्लाम बड़भुइंया ने विधायक के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

समारोह में आजिजुर रहमान चौधरी, फखरुल इस्लाम बड़भुइंया, डिविजनल जेई बिश्वजीत चक्रवर्ती, सोनाई यूडीएफ के सचिव जाकिर हुसैन लस्कर, समाजसेवी असद हुसैन बड़भुइंया, अमीर हुसैन लस्कर, अमरुल हक मजूमदार, मुन्ना मजूमदार, नूर अहमद बड़भुइंया, अंसारुल हक लस्कर, पिंकू अहमद बड़भुइंया, रूहुल चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल