फॉलो करें

सोनाई विधानसभा के अंतर्गत कृष्णपुर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर बनी सहमति, आसिया बेगम लस्कर को मिला बहुमत का समर्थन

124 Views

प्रेरणा भारती, सोनाई, 25 जून:
सोनाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णपुर ग्राम पंचायत (जीपी) में पंचायत बोडी के गठन को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया है। बुधवार को पंचायत के विभिन्न समूहों के सदस्यों ने एकमत होकर पूर्व अंचल पंचायत सभापति और वार्ड नंबर 4 की सदस्या आसिया बेगम लस्कर को पंचायत सभापति (सभानेत्री) पद के लिए अपना समर्थन दिया।

इस अवसर पर जीपी के कुल पाँच सदस्य एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपने समर्थन की घोषणा की। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दो अन्य सदस्य, जो किसी विशेष कारणवश पत्रकार वार्ता में उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने भी आसिया बेगम को समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में शामिल थे—

  • वार्ड 1 के सदस्य अब्दुल कादिर बड़भुइया
  • वार्ड 2 के सदस्य सजु अहमद लस्कर
  • वार्ड 3 की सदस्य साकिना बेगम लस्कर के प्रतिनिधि अबुल हक लस्कर
  • वार्ड 4 की सदस्या आसिया बेगम लस्कर के प्रतिनिधि अमरुल हक लस्कर
  • वार्ड 6 के सदस्य नरेन सिंघा।

समूह सदस्यों ने संयुक्त रूप से विश्वास जताया कि आसिया बेगम के नेतृत्व में पंचायत विकास के नए मार्ग पर आगे बढ़ेगी और जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।

इस घटनाक्रम के साथ ही कृष्णपुर पंचायत में नेतृत्व को लेकर चला आ रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है और पंचायत कार्यों के संचालन की राह स्पष्ट हो गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल