244 Views
पाथरकांदी 2 नवंबर: सोनाखीरा, करीमगंज निवासी रिटायर्ड शिक्षक मुरलीधर कानू के प्रतिभाशाली नेत्रहीन पुत्र मोहित कानू जिन्होंने सहायक लेकर मैट्रिक से बी एड तक की परीक्षाएं पास की है, आज रोजगार के लिए अवसर की तलाश में है। मोहित कानू ने पूरी तरह नेत्रहीन होने के बावजूद अपनी प्रतिभा और दक्षता की बदौलत मैट्रिक में 47%, उच्च माध्यमिक में 53%, स्नातक में 60%, स्नातकोत्तर में 54.5% तथा बी एड में 72% अंक हासिल किया। मोहित ने माध्यमिक की परीक्षा एसपी राय हाई स्कूल सोनाखीरा तथा उच्चतर माध्यमिक और स्नातक की परीक्षा विवेकानंद महाविद्यालय सोनाखीरा से उत्तीर्ण की। स्नातकोत्तर की परीक्षा 2022 में इग्नू से तथा बी एड की परीक्षा 2023 में पाथरकांदी कॉलेज आफ एजुकेशन से पास की। मोहित की दृढ़ इच्छा शक्ति उसकी लगन, परिश्रम और निष्ठा को देखकर सबको आशा है कि उसका भविष्य उज्जवल होगा। मोहित के बड़े भाई मुकेश कानू दंत चिकित्सक है, उनके चाचा सरोज कानू शिक्षक है। मोहित के पिताजी, मां, चाचा, भाई और पूरा परिवार मोहित की उन्नति में उसका साथी बनकर खड़ा है।