108 Views
गुवाहाटी, 10 अक्टूबर। महानगरवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर गुजरात के पारंपरिक गुजराती गरबा, डांडिया नृत्य व बॉलिवूड संगीत पर थिरकाने के लिए गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। रोटरी क्लब के तत्वावधान में रोटारैक्ट क्लब ऑफ रोंगाली गुवाहाटी, माहेश्वरी युवा संगठन व ऑरा एंटरटेनमेंट के सहयोग से भरलुमुख स्थित सोनाराम खेल मैदान में आगामी 19 से 24 अक्टूबर के बीच 6 दिवसीय नवरात्रा डांडिया रास का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष विनय डीडवानिया ने बताया कि इस अवसर पर पारंपरिक व फिल्मी गीतों पर गुवाहाटी वासियों न केवल डांडिया रास का आनंद लेंगे बल्कि बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों के साथ नित्य करने का मौका भी मिलेगा। कार्यक्रम संयोजक रवि अग्रवाल ने बताया कि डांडिया रास के आयोजन से आय होने वाली संपूर्ण राशि को रोटरी क्लब वर्ष भर विभिन्न सामाजिक एवं मानव सेवा के कार्यों में उपयोग में लगी। उन्होंने बताया की रोटरी क्लब की हैप्पी स्कूल नमक स्थाई परियोजना है। इसके तहत आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए ग्रामीण इलाके स्थित स्कूल में शौचालय, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने के अलावा मासिक धर्म, हाथ धोने सहित स्वच्छता संबंधित जागरूकता फैलाई जाती है। श्री अग्रवाल ने बताया कि एक लंबे अंतराल के बाद गुवाहाटी में इतने बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले नवरात्रा डांडिया रास को लेकर महानगर वासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम के सहसंयोजक मानस मजूमदार ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है।