फॉलो करें

सोने के दाम पहली बार 62 हजार के पार, दो हफ्तों में बना दिया नया रिकॉर्ड

149 Views

नई दिल्ली. शादी-ब्याह समेत तमाम तरह के मांगलिक कार्यों के शुरू होते ही सोने और चांदी की महंगाई ने आम लोगों की चैन छीन ली है. महंगाई का आलम यह है कि सोना आज एकबार फिर महंगाई के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ. तीन दिनों की छुट्टी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई. इससे खरीददार काफी मायूस नजर आए. इसके बाद मंगलवार को सोना अपने उच्चतम भाव से करीब 500 रु. प्रति 10 ग्राम महंगा होकर तो चांदी करीब 1500 रु. प्रति किलो नरमी के साथ बंद हुई.

खास बात तो ये है देश के वायदा बाजार में सोने के दाम पहली बार 62 हजार रुपए के पार चले गए हैं. करीब दो हफ्तों पहले गोल्ड 61,914 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. एक्सपर्ट के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से विदेशी बाजार में गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर जियो पॉलिटिकल टेंशन कम नहीं हुआ है. जिसकी वजह से भारत के वायदा बाजार में भी साफ असर देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.

देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. देर रात 11 बजकर 05 मिनट पर गोल्ड की कीमत में 855 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 62,395 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. वहीं 62,421 रुपए के साथ नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. वैसे आज गोल्ड की कीमत 61,619 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुई थी. वैसे बाजार बंद होने अभी भी करीब आधा घंटा बाकी है. रिकॉर्ड हाई का लेवल चेंज भी हो सकता है.

वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में भी तेजी देखने को मिल रही है. चांदी के दाम सेम टाइम पर 559 रुपए की तेजी के साथ 75,365 रुपए पर कारोबार कर रही है. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी आज 75,436 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गई. वैसे आज चांदी 74806 रुपए के साथ ओपन हुई थी. सोमवार को चांदी के दाम इसी लेवल पर बंद भी हुए थे. जानकारों की मानें तो गोल्ड के सपोर्ट से चांदी वायदा 80 हजार रुपए के तोड़ सकती है.

वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजार में गोल्ड के दाम में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड वायदा की कीमत में डेढ़ फीसदी यानी 30 डॉलर प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 2,063 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गए हैं. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 1.41 फीसदी यानी 28.48 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,042.61 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. जबकि यूरोपीय बाजार में गोल्ड की कीमत 18.12 यूरो प्रति ओंस का इजाफा देखने को मिल रह है और दाम 1,856.80 यूरो प्रति ओंस पर आ गए हैं. ब्रिटेन में गोल्ड 13.31 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,608.14 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल