70 Views
गुवाहाटी (असम), 28 अप्रैल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीसरे चरण के मतदान से पहले 29 अप्रैल को एक भव्य रोड शो में हिस्सा लेने के लिए गुवाहाटी पहुंचेंगे। शाह गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
इस दौरान शाह साइकिल फैक्ट्री से लालगणेश तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क पर रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री के रोड शो के मद्देनजर गुवाहाटी मेट्रोपॉलिटन के जिला आयुक्त सुमित सत्तावन ने कुछ सड़कों को नो ड्रोन जोन, नो पटाखा जोन और नो फ्लाई जोन घोषित किया है।
घोषणा के अनुसार राजधानी के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जालुकबाड़ी- मालीगांव- साइकिल फैक्ट्री तीनाली- लाल गणेश तक इस मार्ग पर यह निषेधाज्ञा जारी रहेगी।