फॉलो करें

स्काॅटपुर चाय बागान में बराक हिन्दी साहित्य समिति द्वारा कम्बल एवं वस्त्र वितरण किया गया।

150 Views

प्रे.स. शिलचर 20 जनवरी –

बराक हिंदी साहित्य समिति की ओर से आज कछाड़ जनपद के अंतर्गत स्काॅटपुर चाय बागान में प्रायः १५० लोगों को कम्बल, पुराने उपयोगी वस्त्र एवं नवीन वस्त्र वितरण किया गया। समिति की ओर से २०२२ ई. से इस प्रकार किसी एक चाय बागान क्षेत्र में कम्बल वितरण किया जा रहा हैं। बराक हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा ने इस समारोह के लिए जिन्होंने सहयोग किया है उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। समिति के महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने कहा कि आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम समिति की ओर से आयोजित की जायेगी।

आज के इस समारोह में उपस्थित थे समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सिंगोदिया, संगठन सचिव युगल किशोर त्रिपाठी, सक्रिय सदस्यगण घनश्याम तापाड़िया, दीपक यादव एवं समिति के आजीवन सदस्य राजन कुँवर। उल्लिखित चाय बागान के स्थानीय निवासी दीपक गोस्वामी, सचीन तंतुबाई एवं रामकुमार रिकियासन ने समारोह को सफल करने में सहयोग किया।

अन्य लोगों में मनीष शुक्लवैद्य, प्रीतम बागती, विक्रम कुर्मी, राजीव गौड़, संजु बागती एवं बाप्पि बनिक भी इस समारोह में उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल