काठीघोड़ा, 23 मई: शिक्षा विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में है। असम के काठीघोड़ा शिक्षा खंड के अंतर्गत संचालित सैदपुर स्थित 1258 नंबर नेहरू मेमोरियल निम्न प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर रंजन भूमिज पर विद्यालय के नाम पर सरकार द्वारा आवंटित लाखों रुपये के गबन का गंभीर आरोप लगा है।
आरोप है कि स्कूल के मिड डे मील योजना और मरम्मत कार्यों के लिए सरकार की ओर से जारी फंड का दुरुपयोग किया गया है। मामले की जानकारी काठीघोड़ा शिक्षा खंड के अधिकारियों को मिलने पर उन्होंने इसकी जांच करवाई और प्रधान शिक्षक सुधीर रंजन भूमिज के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब यह देखना होगा कि भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले में संबंधित अधिकारी और पुलिस विभाग किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं।
शिक्षा मंत्री महोदय से अपील: यह कोई अकेला मामला नहीं हो सकता। शिक्षा मंत्री से अनुरोध है कि वे शिक्षा विभाग में व्याप्त ऐसे भ्रष्टाचार पर सख्त संज्ञान लें और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी कदम उठाएं, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।





















