84 Views
गुवाहाटी, 11 जून। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि स्टार्टअप से बीते तीन वर्षों में असम को 40 करोड़ रुपए की आय हुई तथा इसके जरिए 4,900 लोगों को नौकरियां मिली। मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने खुलासा किया कि इस अवधि में कुल 489 स्टार्टअप को राज्य सरकार की मदद से सफलता पूर्वक संचालित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य सरकार की ओर से 489 स्टार्टअप को हर संभव मदद किया गया। जबकि, 74 स्टार्टअप को सात करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया। इसके अलावा 100 करोड़ रुपये की बाहरी फंडिंग की सुविधा दी गई।मुख्यमंत्री ने नए उद्यमियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का हर संभव सहयोग इन्हें जारी रहेगा।