कठुआ 16 नवंबर (हि.स.)। स्मार्ट मीटर के विरोध में जन जागृति मंच, अंबेडकर मूल निवासी सहित अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने अर्धनग्न होकर कठुआ शहर के शहीदी चौक में अपना विरोध दर्ज करवाया। स्मार्ट मीटर का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। शकनवार को भी जन जागृति मंच, अंबेडकर मूल निवासी सहित अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने शहर के शहीदी चौक में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारे संसाधनों को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली हमारी, पानी हमारा, पहाड़ हमारे, दरिया खडें हमारी, लेकिन उसके बावजूद भी इन संसाधनों को लूटकर प्रदेश के बाहर भेजा जा रहा है। जिसकी वजह से यहां के मूल निवासियों को पैसे खर्च कर कर अपने ही संसाधनों को खरीदना पड़ रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बिजली तैयार होती है और यहां के लोगों को महंगे दामों पर बिजली दी जा रही है और अब स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों को और परेशान किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने पड़ोसी राज्य पंजाब का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब जम्मू कश्मीर से बिजली खरीद कर अपने स्थानीय लोगों को 300 युनिट तक निशुल्क बिजली दे रहा हैं लेकिन जहां बिजली तैयार हो रही है वहां के स्थानीय लोगों को महंगे दामों पर बिजली दी जा रही है और भारी भरकम बिल लोगों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की जब तक ्यूटी सरकार स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को बंद नहीं करती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी अपील की है कि अब प्रदेश में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार है और उन्हें भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तुरंत बंद करना चाहिए।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 16, 2024
- 6:57 pm
- No Comments
स्मार्ट मीटर का विरोध जारी, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
Share this post: