फॉलो करें

स्वतंत्र लेखक, स्तंभकार और युवा साहित्यकार सुनील कुमार महला को नेपाल की साहित्यिक संस्था ने किया सम्मानित

16 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन 13 नवंबर: क्षेत्र के चर्चित स्वतंत्र लेखक, स्तंभकार और युवा साहित्यकार सुनील कुमार महला को नेपाल की हिन्दी को समर्पित एवं सुविख्यात संस्था ‘शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन’ , लुंबिनी की ओर से आनलाइन माध्यम से ‘मेरी प्यारी मां’ शीर्षक विषय पर आयोजित ‘ अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक आइडल प्रतियोगिता-2024 में ‘हिंदी आइडल मानद उपाधि सम्मान-2024 से नवाजा गया। इस समारोह में भारत, नेपाल, तंजानिया और अमेरिका समेत देश विदेश से से कुल 982 कवियों, साहित्यकारों, साहित्य मनिषियों, लेखकों द्वारा प्रतिभागिता की गई थी, जिसमें 120 रचनाकारों की रचनाएं उत्कृष्ट रहीं। संस्था ने वार्ड नंबर 16, संगरिया निवासी सुनील कुमार महला के हिन्दी साहित्य के प्रति पूर्ण समर्पण एवं अनुराग को देखते हुए उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी संस्था द्वारा श्री महला को हिंदी साहित्य में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को देखते हुए निर्णायक मंडल द्वारा ‘हिंदी काव्य रत्न की उपाधि ‘ से भी सम्मानित किया गया था। श्री महला की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों और साहित्यकारों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गईं हैं। गौरतलब है कि साहित्यकार सुनील कुमार महला वर्तमान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं। श्री महला देशभर के विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं में पिछले 23 वर्षों से लेखन कार्य कर रहे हैं और उनके देश-विदेश के अनेक समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में अनेक संपादकीय आर्टिकल, कहानी, व्यंग्य, कविताएं,हाइकू निरंतर प्रकाशित होते रहते हैं। श्री महला निरंतर लेखन कार्य करके साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण व अहम योगदान दे रहे हैं। अब तक श्री महला को अनेक साहित्यिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल