प्रे.स. शिलचर, 2 मार्च: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के मंडल कार्यालय, शिलचर द्वारा असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (ए.एस.आर.एल.एम.) के समन्वय से “स्वयं सहायता समूह केंद्रित – कृषि प्रसार कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीएनबी आर.एस.ई.टी.आई., कछार के पुलिस परेड ग्राउंड परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें कृषि एवं ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
उद्घाटन समारोह और प्रमुख अतिथि
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री नोरसिंग बे (डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर, कछार) एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रणव कुमार बोरा (सीईओ, कछार जिला परिषद) ने किया। इसके अलावा, पीएनबी प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक श्री प्रमोद रंजन तूफान सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।
स्वीकृति पत्रों का वितरण और वित्तीय सहायता
इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
- 60 स्वयं सहायता समूहों को कुल 3.60 करोड़ रुपये की राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
- पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज) योजना के लाभार्थियों और लखपति दीदियों को 17.25 लाख रुपये के 17 स्वीकृति पत्र सौंपे गए।
वित्तीय सहायता का विस्तार
इस पहल को कछार के अलावा श्रीभूमि और हैलाकांडी जिलों में भी विस्तार दिया गया। इन जिलों में आयोजित कार्यक्रमों के तहत—
- स्वयं सहायता समूह सेगमेंट में कुल 23.16 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई।
- पीएमएफएमई एवं एएफआई (एग्रीकल्चर फाइनेंस इनिशिएटिव) सेगमेंट के तहत 2 करोड़ रुपये के लोन लीड प्राप्त किए गए।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और कृषि से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देना है। पंजाब नैशनल बैंक ने इस पहल के जरिए ग्रामीण विकास को गति देने का कार्य किया है, जिससे कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और लघु उद्योगों को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और लाभार्थियों ने पीएनबी और ए.एस.आर.एल.एम. की इस पहल की सराहना की और इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।