फॉलो करें

स्वर्गीय दिनेश ग्वाला की पुण्यतथि पर पैलापुल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

126 Views

.सं.लखीपुर,१६ अप्रैल: आज लखीपुर क्षेत्र के भुतपुर्व विधायक तथा असम सरकार के भुतपुर्व मंत्री तथा घाटी के बरिष्ठ और जनदरदी नेता स्व.दीनेश प्रसाद ग्वाला के नवम पुण्यतिथि पर उनके पैलापुल स्थित वासभवन में, पुरे सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। बिगत २०१४ई आज ही के दिन उन्होंने इस लोक को छोड़ कर परलोक धाम गमन किया था। इस अवसर पर उनके सुपुत्र, तथा असम चाय निगम के अध्यक्ष राजदीप ग्वाला ने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया, उनके साथ लखीपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष एल रबींद्र सिंह, बरिष्ठ नागरिक कांत सिंह, बिक्रम ग्वाला, नेहरू कालेज के आचार्य शुभजित चक्रवर्ती, लखीपुर जिला खेल संस्था के महासचिव देवब्रत पाल, बरिष्ठ पत्रकार तथा पुर्व कछाड़ प्रेस क्लब के महासचिव पुलक दास, पत्रकार साहादात आली बड़भुईआ, चंद्र शेखर ग्वाला, सहित और भी अनेकों लोगों ने दिवंगत नेता को अपने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किया। अंत में राजदीप ग्वाला ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल