फॉलो करें

स्वर्गीय मेघनारायण ग्वाला स्मृति रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू फकीर टीला में

133 Views
शिवकुमार शिलचर, विगत 15 दिसंबर से एन आई टी शिलचर के निकट फकीटीला स्थित तरुण क्लब के अयोजन से स्वर्गीय मेघ नारायण ग्वाला के स्मृति में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित बराक चाय श्रमिक यूनियन के महा सचिव तथा पूर्व विधायक लखीपुर, राजदीप ग्वाला के कर कमलों से फीता काटकर शुभारंभ  हुआ। सर्व प्रथम  सभी आमंत्रित अतिथियों को गले में उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि राजदीप ग्वाला ने स्वर्गीय मेघनारायण ग्वाला को  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय मेघनारायण ग्वाला इस अंचल के एक विशिष्ट व्यक्ति थे, वे हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते थे। मेरे पिता स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला व परिवार के साथ बहुत ही अच्छा संपर्क था। उन्होंने ने क्रीड़ा संबंधित विषयों पर बोलते हुए कहा की,आज कल बच्चों से लेकर युवा वर्ग ज्यादातर मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं जिस कारण मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे है। बच्चें खेले के मैदान से दूर होते जा रहे है।
यहां तक की मोबाइल के बगैर बच्चे खानापीना भी नही खाते है। और यह लत बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने सभी खेल प्रेमियों से आग्रह किया की पढ़ाई लिखाई के साथ मैदान में खेल भी जरूरी है।उद्घाटन समारोह में अन्य अतिथियों में बराक चाय युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष लालन प्रसाद ग्वाला,परोपकारी शंकर नूनिया,चंपालाल ग्वाला,घुंगूर गांव पंचायत के प्रतिनिधि तपन धर, बिरजू ग्वाला,सुरुजनाथ ग्वाला,सुकुमार सोनार उपस्थित थे। तरुण क्लब के कार्यकर्ताओं में सभापति पृथीराज ग्वाला,सचिव संजीव नूनिया, कार्यकारी अध्यक्ष रानू देवनाथ, बिस्वजीत हजाम,रिंकू हजाम,सागर नूनिया,रामनाथ नूनिया सहित सभी दर्शकों एवं अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर खेल शुरू किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल