शिवकुमार शिलचर, 3 मार्च : स्वर्गीय श्री रतन चंद जैन की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को शिलचर स्थित जैन भवन में किया गया। उनके पुत्र श्री ललित जैन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी समाज बंधुओं, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों, तथा शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।श्री रतन चंद जैन ने अपने जीवन के अंतिम 38 वर्षों में व्यापार से हटकर सामाजिक और धार्मिक सेवा को अपना प्रमुख उद्देश्य बना लिया था। उन्होंने जैन समाज, गौशाला, कैंसर अस्पताल, अनाथालय, वृद्धाश्रम सहित कई संस्थाओं को अपना सहयोग दिया। उनके योगदान को स्मरण करते हुए सभा में उपस्थित विभिन्न संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय रतन चंद जैन ने अपने जीवन में परोपकार और समाज सेवा को सर्वोपरि रखा। उनके सद्कर्मों की प्रेरणा से परिवार और समाज को आगे बढ़ने की दिशा मिलेगी।इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि उनकी स्मृति में ₹21,000 की राशि शिलचर गौशाला को दान की जाएगी तथा अन्य समाजसेवी कार्यों में भी योगदान दिया जाएगा।सभा में उपस्थित सभी जनों ने उनके प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सभा का समापन श्रद्धांजलि स्वरूप शांति पाठ के साथ हुआ।





















