434 Views
स्वर्गीय सुधीर रंजन दास के निधन पर शिव दुर्गा क्लब में परिवार वालों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की
शिब दुर्गा क्लब, डूगरूबस्ती पालंगघाट की ओर से एक दल ने हाल ही में दिवंगत पालंगघाट प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वर्गीय सुधीर रंजन दास के गंगानगर स्थित आवास का दौरा किया और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर क्लब की टीम ने उनके परिवार के सदस्यों को शोक संदेश सौंपा। क्लब के सदस्यों की इस टीम में थे लालन प्रसाद ग्वाला, राम दास ग्वाला, बिस्वजीत दास, अभिषेक पालित, रिपन कांति दास और शनि पॉल आदि।