फॉलो करें

स्वस्थ एवं संपन्न जीवन का आधार गोपालन जैविक खेती- उमेश चंद्र पोरवाल

240 Views
उड़ीसा बडगड़ राजेन्द्रपुर 25 नवम्बर को कामधेनु गो आश्रम राजेन्द्रपुर में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा द्वारा गोपाष्टमी कार्यक्रमों का आयोजन जिला एवं प्रखंड ग्रामीण अंचलों में एवं गौशालाओं में गो पूजन के कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में नयी पीढ़ी के बच्चों में बहुत उत्साह दिख रहा है। गोपाष्टमी कार्यक्रम में भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा केंद्रीय मंत्री एवं पूर्वोत्तर भारत असम, बंगाल ,उड़ीसा के प्रभारी श्री उमेश चंद्र पोरवाल जी ने गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गो पूजन के साथ गोपालकों एवं किसानों को व गौशाला संचालको को संकल्प कराया जो स्वस्थ एवं संपन्न जीवन के लिए गोपालन जरूरी है।
गो कृपा अमृतम के द्वारा गौशाला केन्द्रित दस गांवो में रसायन मुक्त गोवंश आधारित जैविक खेती करने का संकल्प कराया। जनवरी माह में दस गांव के प्रमुख किसानों गोपालकों का  तीन दिवसीय कार्यशाला संगठन द्वारा श्री सुरभि शोध एवं विकास केंद्र बिच्छु बहाली गौशाला में संपन्न की जाएगी। जिसमें पश्चिम उड़ीसा के बलंगगिर, नुआपारा, बड़गड़, कालाहांडी आदि जिला के किसान गोपालकों की सूची तैयार कर गाँव गाँव में इस कार्य को गति प्रदान करने के लिए विहिप गोरक्षा पश्चिम उड़ीसा प्रान्त अध्यक्ष अशोक छापडिया जी और उनकी सक्रीय टोली कार्य कर रहीं है।  विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य पूज्य संत प्रभाकर दास महाराज जी ने  कार्तिक मास और गोपाष्टमी पर धर्म संस्कृति और कृषि प्रधान में गाय के महत्व उसकी उपयोगिता गोबर ,गोमूत्र से बनने वाले अनेक गो उत्पाद पर विस्तार से चर्चा की एवं किसानों गोपाल को संकल्प कराया। वैद्य कुबेर पांडा जी उत्तम खेती बड़ी संख्या में किसानों को जोड़कर गो कृपा अमृतम के द्वारा रसायन मुक्त खेती कर रहे हैं
सुरभि शोध एवं विकास केंद्र बिच्छू बहाली कांटाबाजी, श्री कृष्ण गौशाला खरियार जिला नवापारा,  श्री गुरु गीता गौ सेवा संस्थान महालिंग जिला कालाहांडी श्री कृष्ण गौशाला कंटाबांजी बलंगगिर श्री गोपाल गौशाला समिति कंटाबांजी बलंगगिर एवं कामधेनु गो आश्रम गौशाला राजेन्द्रपुर बडगड़, श्री अन्नपूर्णा गौशाला समिति जगतपुर कटक आदि गौशालाओं मे सहभागी हुए जहां किसान ,गोपालकों को समाजसेवी गो प्रेमी बंधुओं को गो महत्त्व के साथ स्वस्थ एवं संपन्न जीवन का आधार देशी गाय और गो आधारित कृषी है। प्रवीन आर्य जी,  रमेश अग्रवाल जी, अजीत जैन जी, विनोद अग्रवाल, केदार जी, संदीप जी, सौरभ साहू जी, गोविन्द अग्रवाल जी, संजय अग्रवाल जी, अशोक साहू जी, त्रिविक्रम पाणि जी, अभिमन्यु पटेल जी और नित्यानंद चौधरी आदि गोप्रेमीजनों ने सहभागी बने।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल