फॉलो करें

स्वाधीनता दिवस पर दुमदुमा लायंस क्लब एवं आईटीबीपी द्वारा मैराथन दौड़ संपन्न।

161 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 14अगस्त -स्वाधीनता की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर लायंस क्लब आफॅ दुमदुमा टी सिटी एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की सी डब्ल्यू एस की रूपाई छावनी के द्वारा एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को किया गया । भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के कमान अधिकारी कुंदन प्रसाद ने फ्लैग आफ करके मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। रूपाई आईटीबीपी छावनी से प्रारंभ मैराथन दौड़ का समापन दुमदुमा खेल मैदान स्थित लायंस सर्विस सेंटर में किया गया। मैराथन दौड़ के दौरान एक वाहन पर देशभक्ति गीत बज रहे थे जो धावकों में उर्जा भर रहा था । मैराथन दौड़ के प्रोजेक्ट चैयरमेन दिनेश गोयल ने बताया कि तिनसुकिया जिला के विभिन्न अंचलों सहित जिला से बाहर के भी प्रायः दो सौ युवाओं, बच्चों एवं व्यस्क लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौड़ में विकास साउताल प्रथम रहे वहीं दिम्बेश्वर बिंजुरवाल द्वितीय एवं दीपक तन्दुवार तृतीय स्थान पर रहे । युवतियों की सक्रिय भागीदारी को देखते हुए दुर्गामनी भुमिज को प्रथम, जसमीरी मुंड़ा को द्वितीय एवं विवेक लाकरा को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। दोनों ही श्रेणियों में इनके अलावा सात सात अन्य धावकों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्जी सचिव प्राण भट्टाचार्या एवं कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने मैराथन की अपार सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया है। मैराथन दौड़ को सफल बनाने में क्लब के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा सहित बाबुलाल वर्मा, राजीव दत्त, अरूप डेका, धर्मेन्द्र पेड़ीवाल, राजु गाड़ोदिया के अलावा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों एवं जवानों का भरपूर सहयोग रहा । विजेताओं को दुमदुमा नगर खेल मैदान में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सामुहिक झंडोतोलन स्थल पर सम्मानित किया जाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल