नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025 — आम जनता की सेहत पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 35 निश्चित खुराक संयोजन (Fixed Dose Combination – FDC) वाली दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला देश की शीर्ष औषधि नियामक संस्था, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत लिया गया है।
सीडीएससीओ ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के औषधि नियंत्रकों को पत्र लिखकर इन गैर-अनुमोदित एफडीसी दवाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ये दवाएं बिना वैज्ञानिक मंज़ूरी के बाजार में उपलब्ध थीं और कई मामलों में इनके सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं सामने आईं।
प्रतिबंधित दवाओं में दर्द निवारक, पोषण संबंधी सप्लीमेंट्स और मधुमेह-रोधी दवाएं शामिल हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इन दवाओं का मिश्रण न तो वैज्ञानिक परीक्षणों में प्रमाणित था और न ही इसके प्रभाव पूरी तरह सुरक्षित माने गए थे।
सरकार का यह कदम आमजन की सुरक्षा और औषधीय मानकों की मजबूती की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भविष्य में भी ऐसी दवाओं पर निगरानी जारी रहेगी और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।





















