प्रे.सं.लखीपुर,९ अप्रैल : आज लखीपुर क्षेत्र के लखीपुर लायंस क्लब ,लियो क्लब व मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त संचालन में लखीपुर आर्ल हायर सेकेंडरी स्कूल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में बराकवैली स्वैच्छिक रक्तदाता फोरम के सहयोग से कुल 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। बराकवैली स्वैच्छिक रक्तदाता मंच के महासचिव करुणामय पाल ने प्रदीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखीपुर के विधायक लायन कौशिक राय उपस्थित थे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में लखीपुर नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल कांति दास, लखीपुर अस्पताल के डॉक्टर वाई किशोर सिंह, लखीपुर अर्ल हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कल्याण चक्रवर्ती, अधिवक्ता संजय कुमार ठाकुर, बराकवैली स्वैच्छिक रक्तदाता मंच महिला मंडल उपस्थित थे। डोनर फोरम के महिला वर्ग की अध्यक्ष शिखा पाल व अन्य। बैठक के दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष असीम पाल ने लखीपुर लायंस क्लब की ओर से विधायक कौशिक राय को ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में लखीपुर में ब्लड बैंक स्थापित करने की मांग किया गया। करुणामय पाल व विधायक कौशिक राय ने रक्तदान की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया। इस शो को प्रणंजन दास और नयनज्येति रॉय ने कार्यक्रम का संचालित किया ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 10, 2023
- 12:18 pm
- No Comments
स्वैच्छिक रक्तदाता फोरम के सहयोग से लखीपुर में रक्तदान शिविर आयोजित
Share this post: