207 Views
कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर काठीघोङा चोरंगी में एक आपरेशन चलाया गया जिसमें हथियारों के साथ दो उदंडो को गिरफ्तार किया वो कोई कांडा करने वाले थे अथवा किसी को पहुंचाने के लिए जा रहे हैं इसकी जाँच की जा रही है। पकङे गए मोहम्मद अजीज उर्फ सानू 34 , दुसरा मोहम्मद वाहिद उर्फ इसमाइल अली 23 दोनों कलाइन क्षेत्र के रहने वाले है। उनके पास एक 22 एम एम पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस दो 250 ग्राम के सोने के बिस्कुट एक बङा सक्रू डृराइवर एक की पेड वाला मोबाइल हैंडसेट मिला है। इसमें कछार पुलिस जांच कर रहे हैं कि इनका मकसद क्या है।