आदर्श भक्त मंडल की आमसभा वनबन्धु परिषद सभागार में हनुमान चालीसा पाठ के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में आरंभ,हुई। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने मुझे एक प्रतिष्ठित संस्था का अध्यक्ष बनाया। वही मेरे कार्यकाल में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह तीन दिन धूमधाम से मनाने के लिए सभी बंधुओं महिला एवं युवा शक्ति को श्रेय दिया। मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं एवं सभी सनातनी संस्थानों को साधुवाद दिया। मंडल ने एक स्वर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल के नेतृत्व की मुक्त कंठ प्रशंसा की। उपाध्यक्ष प्रदीप पटवा ने खुशी जताते हुए कुछ सुझाव दिए। सचिव हरीश काबरा ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का खर्च एवं आमदनी के अलावा सफलतम कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी। विभिन्न चर्चाओं में वरिष्ठ सदस्यों ने विचार विमर्श किया। 21 आजीवन सदस्यों को शामिल करने पर सहमति जताई गई। दिवंगत सदस्यों में राधाकृष्ण मोहता कैलाश चंद्र अग्रवाल रोहित भाटी अमरनाथ खंडेलवाल एवं विवेक पाटनी की माताजी किरणदेवी पाटनी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 23 अप्रेल शनिवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाने के लिए सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। श्री नृसिंह अखाड़ा एवं गोपाल अखाड़ा में एक साथ समारोह मनाने के लिए उप समितियों का गठन किया गया। पूरी सवामणी का मूल्य 15000 तथा 21 किलोग्राम की सवामणी का दाम 8500 रुपये रखा गया। प्रसाद 51 किलोग्राम पूरा बनाने, महाप्रसाद का भंडारा लगाने के साथ साथ बकाया प्रसाद को हाथोंहाथ वितरित करने का निर्णय लिया गया। युवाओं एवं महिलाओं को सारा दायित्व देने तथा वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मार्गदर्शन एवं संचालन करने का निर्णय लिया गया। ओम शांति पाठ के साथ सभा का समापन किया गया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- March 4, 2024
- 12:53 pm
- No Comments
हनुमान जयंती के लिए आदर्श भक्त मंडल की आम सभा आयोजित
Share this post: