फॉलो करें

हनुमान जयंती पर शिलचर में निकली भव्य शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

307 Views

हनुमान जयंती पर शिलचर में निकली भव्य शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

शिलचर 12 अप्रैल: हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शिलचर के तारापुर स्थित हनुमान धाम में एक विशाल व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला।

हर वर्ष की तरह इस बार भी बराक घाटी में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शनिवार को तारापुर हनुमान धाम सेवा समिति द्वारा विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन, हवन-यज्ञ, मंगल आरती और पूजन-अर्चन का आयोजन हुआ, जिसके बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसाद भी वितरित किया गया।

हनुमान धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जो बराक घाटी के कोने-कोने से पहुंची थी। पूजन के उपरांत एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें रंग-बिरंगे टेबलों पर राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में सजे बच्चों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः हनुमान धाम पहुंचकर संपन्न हुई।

मीडिया से बातचीत के दौरान हनुमान धाम सेवा समिति के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर की स्थापना वर्ष 1942 में की गई थी। तब से लेकर अब तक हर साल समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। पिछले 83 वर्षों से यह महोत्सव बराक घाटी की विविध भाषाओं और समुदायों के लोगों को एकजुट करता आया है।

इस वर्ष भी विभिन्न जाति, भाषा और पृष्ठभूमि के लोगों की भागीदारी ने महोत्सव को और भी भव्य बना दिया। समिति ने इस सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।

(रिपोर्ट: प्रेरणा भारती डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, शिलचर)

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल