46 Views
हाइलाकादी में भी धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा पंचानन शिवबाड़ी शिलचर में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शिलचर के तारापुर स्थित हनुमान धाम में एक विशाल व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला।
शिलचर के गोपाल अखाड़ा और नरसिंह अखाड़ा में भी आदर्श भक्त मंडल तथा विभिन्न संस्थाओं ने धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया। प्रातः काल हवन पूजन के पश्चात शोभायात्रा निकाली गई भक्तों को महाप्रसाद खिलाया गया और भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
हर वर्ष की तरह इस बार भी बराक घाटी में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शनिवार को तारापुर हनुमान धाम सेवा समिति द्वारा विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन, हवन-यज्ञ, मंगल आरती और पूजन-अर्चन का आयोजन हुआ, जिसके बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसाद भी वितरित किया गया।
हनुमान धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जो बराक घाटी के कोने-कोने से पहुंची थी। पूजन के उपरांत एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें रंग-बिरंगे टेबलों पर राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में सजे बच्चों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः हनुमान धाम पहुंचकर संपन्न हुई।
मीडिया से बातचीत के दौरान हनुमान धाम सेवा समिति के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर की स्थापना वर्ष 1942 में की गई थी। तब से लेकर अब तक हर साल समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। पिछले 83 वर्षों से यह महोत्सव बराक घाटी की विविध भाषाओं और समुदायों के लोगों को एकजुट करता आया है।
शिलकुड़ी बरम बाबा मंदिर में तथा काछाड़ के और बराक घाटी के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।
इस वर्ष भी विभिन्न जाति, भाषा और पृष्ठभूमि के लोगों की भागीदारी ने महोत्सव को और भी भव्य बना दिया। समिति ने इस सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।
(रिपोर्ट: प्रेरणा भारती डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, शिलचर)