361 Views
शिलचर, 12 अप्रैल: मालूग्राम स्थित श्रीश्री पंचानन शिवबाड़ी परिसर में विश्व हिंदू परिषद, मध्य कछार ज़िला कार्यालय द्वारा 12 अप्रैल 2025, शनिवार को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर एक दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 13 अप्रैल, रविवार को एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा पंचानन शिवबाड़ी से शुरू होकर नेशनल हाईवे पॉइंट देशबंधु चितरंजन चौराहे पर समाप्त होगी।

संपन्न कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है: 12 अप्रैल शनिवार को सुबह 06:00 से दोपहर 12:00 तक पूजन एवं अंजलि, दोपहर 12:00 से शाम 04:00 तक महाप्रसाद वितरण, शाम 04:00 से 05:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम (बच्चों द्वारा), शाम 05:00 से 05:50 तक संध्या आरती, शाम 06:30 से 07:30 तक धर्मसभा एवं शाम 07:30 से रात 10:30 तक संध्या संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बजरंग दल, मध्य कछार ज़िला एवं विश्व हिंदू परिषद की ओर से मिठुन नाथ ने सभी रामभक्तों एवं श्रद्धालु जनता से अनुरोध किया है कि वे इस धार्मिक शोभायात्रा में सपरिवार पधारें, आयोजन को सफल बनाएं और धर्म, संस्कृति व समाज सेवा के इस पुनीत प्रयास में सहभागी बनें।




















