फॉलो करें

हनुमान जैन बने अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष

90 Views

अग्रवाल सेवा समिति की आमसभा अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में शुरू हुई. महासचिव मुरली मनोहर अग्रवाल ने स्वागत भाषण में सपष्ट किया कि लाकडाउन के कारण विशेष सेवा नहीं कर सके लेकिन यथासंभव जो कर सके किया.कोषाध्यक्ष गोपाल शरण अग्रवाल ने 2019_2021 तक का लेखाजोखा प्रस्तुत किया. जो चर्चा के बाद सर्वसहमति से पास किया गया.अध्यक्ष ने स्वैच्छा से पुरानी कार्यकारिणी भंग कर दी जबकि वरिष्ठ सदस्यों ने निवेदन किया कि एक बार फिर बने रहे.

पत्रकार मदन सिंघल ने चुनाव अधिकारी के रुप में हास्य व्यंग्य के साथ खुशनुमा माहौल में चुनाव करवाया। जिसमें अध्यक्ष समाजसेवी हनुमान जैन, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जिंदल, मुरली मनोहर अग्रवाल महासचिव, शैलेश पाटोदिया संयुक्त सचिव, अमित गोयल, सौरभ सरावगी, कोषाध्यक्ष गोपाल शरण अग्रवाल, विशेष लेखाकार नीरज अग्रवाल तथा मुख्य सलाहकार मदन सिंघल को बनाया गया.अध्यक्ष को सलाहकार बनाने तथा कार्यकारिणी का बिस्तार करने का दायित्व दिया गया.अग्रसेन जयंती के दिन महाप्रसाद वितरण श्री नृसिंह अखाड़ा में वितरण करने के लिए पुर्व अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल को परियोजना निदेशक तथा डांडिया नाईट के लिए अजय अग्रवाल को परियोजना निदेशक बनाया गया.विभिन्न मसलों पर जमकर चर्चा हुई.

स्वर्गीय अनिल कनोई , मां जीवनी देवी बंसल तथा गणेश कुमार को अश्रुपूरित नैत्रो से मौन रहकर श्रंद्धाजलि दी गई.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल