फॉलो करें

हमास के हमले के बाद गाजा पर इजराइल का कहर, अबतक 10 हजार से ज्यादा मौतें

161 Views

नई दिल्ली. इजराइल और गाजा के बीच जंग शुरू हुए आज एक महीने हो गए. आज ही के दिन हमास के लड़ाकों ने सुबह-सुबह इजराइल पर हमला कर दिया था. इजराइल के कई शहरों पर हमास ने 5000 से अधिक रॉकेट दागे. हमास के इस हमले में इजराइल में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हमास ने लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया है. हमास के हमले के जवाब में इजराइल ने भी गाजा में जमकर हवाई हमले किए.

इस एक महीन में इजराइल ने करीब-करीब हर रोज गाजा में बम बरसाए हैं. इजराइली हमले में पूरा गाजा तहस नहस हो गया है. इजराइल गाजा में जमीनी स्तर पर कार्रवाई कर रहा है. गाजा में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. इसमें नागरिकों के साथ हमास के लड़ाके भी शामिल हैं. ज्यादातर लोग हवाई हमलों में मारे गए हैं. इजराइली हमले में गाजा में 4000 से ज्यादा बच्चे मारे गए हैं. मौत के आकड़ों में बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है. उत्तरी गाजा में स्थिति और गंभीर बनी हुई है. इजराइली हमलों के बाद गाजा में 15 लाख से अधिक फिलिस्तीनी विस्थापित हुए हैं. इजराइली सेना ने अब तक हमास के 2500 से ज्यादा ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है.

इजराइल-फिलिस्तीन के संघर्ष में पिछले 15 साल में जितने लोग नहीं मारे गए उससे कहीं ज्यादा इस एक महीने में मारे गए. 2008-2023 तक 6407 फिलिस्तिनी मारे गए जबकि 308 इजराइलियों की मौत हुई. ये आंकड़ा UN का है. इजराइल हमास की जंग में पूरी दुनिया दो हिस्सों में बंट गई है. पश्चिमी देश इजराइल को सपोर्ट कर रहा है तो अरब और मुस्लिम देश फिलिस्तीन को. अरब व मुस्लिम देशों का कहना है कि इजराइल गाजा में नरसंहार कर रहा है. वहीं, अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों का ये कहना है कि हमास एक आतंकी संगठन है और उसका खात्मा जरूरी है. गाजा में हमास के लड़ाकों के साथ-साथ भारी संख्या में आम नागरिकों की मौतें हुई हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल