फॉलो करें

हम कर्नाटक के लोगों को भूत नहीं, भगवान पकड़ाएंगे’, चर्चा में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का ये बयान

72 Views

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने कर्नाटक को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब कर्नाटक में भी राम नाम और हनुमान की चर्चा होगी। जब तक हिंदू एक नहीं हो जाएगा, जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा, तब तक मैं आप सभी को जगाता रहूंगा।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हम कर्नाटक के लोगों को भूत नहीं, भगवान पकड़ाएंगे। हमारे वाई फाई में सब सिगनल हैं। तुम पूछना वही, जो तुम सुन पाओ। दुनिया में ऐसा कोई नहीं, जिसका कोई कांड न हो। भगवान नहीं हैं कहने वालों के मुंह पर तमाचा मारने के लिए ये सिद्धियां हैं। सनातन क्या है, इस पर पुस्तक लिख रहे हैं।’

किसी में ताकत नहीं है हनुमान की शक्तियों का सामना करने की: धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘जो धर्मांतरण करवा रहे हैं, उन्हें अब बख्सा नहीं जाएगा। सनातन को छोड़कर किसी में ताकत नहीं है हनुमान की शक्तियों का सामना करने की। उनकी पेंट खोलकर रख देंगे। हमारा एक ही स्वार्थ है कि भारत राममय हो जाए।’

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हमारी पार्टी बजरंग बली की पार्टी है। जो साक्षी के साथ हुआ वो फिर से न हो, इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम धर्म विरोधी नहीं हैं, हम कट्टर सनातनी हैं। उनका जलना रहेगा और हमारा जलवा रहेगा।’

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल