फॉलो करें

हरिद्वार में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

65 Views

हरिद्वार, 6 जुलाई । देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हरिद्वार में लालढांग क्षेत्र के कई गांवों में जलभराव हो गया है। घरों, खेतों व सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लालढांग के डालूपुरी, चमरिया, कटेबड, नेपाली बस्ती, नयागांव और मौलापुरी समेत कई गांवों में बारिश का पानी घुस आया है। लिहाजा इन गांवों से सटे खेत भी जलमग्न हो गए हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि देर रात एक बजे से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और आज दोपहर तक बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया। बारिश का पानी खेतों में तो भर हो गया है, गांवों में भी घुस आया है। कई गांवों में तो ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। लिहाजा रात से बिजली गुल है। पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी तक जो जलभराव हुआ है वो बारिश के कारण हुआ है, लेकिन लालढांग क्षेत्र से होकर बहने वाली रवसान नदी भी उफान पर है। यदि ऐसे ही तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा तो दिक्कतें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

हरिद्वार शहर की बात करें तो यहां भी तेज बारिश के कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। जलभराव के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के सभी इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। नालों की सफाई नहीं होने के कारण नालों की गंदगी सड़कों पर फैली नजर आई, जिससे पैदल चलने वालों को समस्या का सामना करना पड़ा। जहां नालों की सफाई कर कूड़ा सड़कों पर रखा गया था वह भी बारिश के कारण पुनः वह नालों में चला गया और कुछ सड़कों पर फैल गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल