33 Views
चंडीगढ़. हरियाणा में पराली जलने के केस बढऩे के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. प्रदेश में रविवार को पहली बार 13 किसानों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई कैथल जिले में हुई. जिले के गुहला-चीका व पूंडरी में छह-छह व ढांड में तीन, सीवन में दो व कैथल शहर में एक किसान पर मुकदमा दर्ज किया गया और पुंडरी थाना क्षेत्र के चार, गुहला व चीका के पांच, ढांड के तीन और कैथल के एक किसान को गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रशासन ने बचे हुए किसानों की भी जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.हालांकि गिरफ्तारी के कुछ देर बार किसानों को जमानत भी दे दी गई, लेकिन प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए.