82 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 2 जनवरी — वारिवर्स नामक एक स्वयंसेवी संगठन ने आज असम-अरुणाचल सीमांत अंचल पर तिनसुकिया जिले के अंतर्गत हरुमेसाई गांव के 60 से अधिक गरीब किसान परिवारों के बीच 31 नए कंबल और बड़ी मात्रा में उपयुक्त पहनने के कपड़े वितरित किए। महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं सलाहकार मंडली से धन राशि एकत्रित कर खरीदे गये कम्बल तथा एकत्रित उपयोगी वस्त्र वितरित किये गये। उक्त गांव के एक उद्यमशील युवा सिद्धार्थ गोहाई और उनके कुछ सहयोगियों की मदद से यह वितरण किया गया । वितरण कार्यक्रम का आयोजन वारिवर्स दुमदुमा समिति के वित्त सचिव प्रणीता चक्रवर्ती शर्मा के सौजन्य से आज के वितरण कार्य में आंचलिक सलाहकार अर्जुन बरुआ, सदस्य उत्पल लहकर, रंगाजन एम ई स्कूल के प्रिंसिपल रक्तिम हजारिका, आंचलिक जनसंपर्क सचिव त्रय निभारानी चौधरी, कविता डेका सैकिया और मोम्पी पटवारी, सदस्य द्वय दीपशिखा भुयां और रिमझिम पाठक ने सहयोग किया। ग्रामीणों ने वारिवर्स संस्था के राहत कार्य की सराहना की। गाँव से लौटते वक्त वारिवर्स ने रुपाई साइडिंग स्थित विशेष रूप से सक्षम बच्चों के आवास नव-रूपांतर गृह में उत्पल (भुलु) लहकर द्वारा एकत्र किए गए चावल सहित कुछ खाद्य सामग्री प्रदान की।