पैलापुल, 14 अगस्त — हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज पैलापुल नेहरू कॉलेज के एनएसएस यूनिट की पहल पर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शुभजीत चक्रवर्ती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और “हमारे नागरिक कर्तव्य” विषय पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तिरंगे की आन-बान और शान की रक्षा के लिए हजारों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करे और उसे हर घर में फहराकर देशभक्ति का संदेश फैलाए।
इस अवसर पर कॉलेज की एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. महुआ राय कर्मकार ने एनएसएस के देशव्यापी कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। ध्वज फहराने के बाद छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर कॉलेज से पैलापुल तिनमाथा तक मार्च निकाला और पुनः कॉलेज परिसर में लौटे।
कार्यक्रम में प्राचार्य, एनएसएस पदाधिकारियों और छात्र-छात्राओं के अलावा डॉ. एल. भारती सिंह, डॉ. जयजीत धोबी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र संघ के सदस्य भी उपस्थित रहे।





















