82 Views
नगांव (असम), 05 अक्टूबर (हि.स.)। नगांव जिले के सामागुरी के नामी पिघलिया इलाके में बम की अफवाह की वजह से इलाके में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नामी पिघलिया इलाके में सड़क के किनारे आठ बम होने की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस ने प्रारंभिक अभियान के दौरान अनुमान लगाया कि सड़क के किनारे बम की आकृति में देखे जा रहे वस्तु आठ हस्त निर्मित बम हो सकतें है । बम की तरह देखे जाने वाले सभी आठ गोला को निष्क्रिय करने के लिए मौके पर बम विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई बम की आकृति का आठ गोला वास्तव में काफी कमजोर हस्त निर्मित बम था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।