प्रीतम दास, हाइलाकांदी, 20 अप्रैल: पंचायत चुनाव को लेकर असम में सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाइलाकांदी जिले में पूरी ताकत के साथ प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज हाइलाकांदी जिला के कालाछड़ा एनटी मॉडल स्कूल के खेल मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप शैकिया ने भाग लिया।
इस जनसभा को पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और मतदाताओं तक भाजपा का संदेश पहुंचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, हाइलाकांदी जिले से भाजपा ने जिला परिषद के लिए 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (AGP) के 3 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 32 उम्मीदवार मैदान में हैं।
दिलीप शैकिया केवल जनसभा ही नहीं, बल्कि भाजपा की रणनीति तय करने के लिए अहम संगठनात्मक बैठकों में भी भाग लेने के उद्देश्य से बराक घाटी के इस दौरे पर आए हैं। स्थानीय नेतृत्व को और अधिक सक्रिय बनाना और चुनावी रणभूमि में भाजपा की पकड़ मजबूत करना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
सभा को संबोधित करते हुए दिलीप शैकिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और “कैश फॉर सीट” जैसे मुद्दों पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के विश्वास के बल पर चुनाव लड़ती है, न कि धनबल पर।
आज की इस जनसभा में असम सरकार के मंत्री कौशिक राय, हाइलाकांदी जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णेंदु पाल, श्रीभूमि के सांसद कृपानाथ मल्लाह, शिलचर के पूर्व सांसद राजदीप राय, बरखोला के पूर्व विधायक एवं जिला भाजपा प्रभारी किशोर नाथ, जिला भाजपा अध्यक्ष कल्याण गोस्वामी, राज्य अनुसूचित जाति विभाग की अध्यक्ष मून स्वर्णकार, जिला भाजपा के महासचिव संजय राय, आईटी सेल के प्रदीप चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष शुभम चक्रवर्ती, गौतम गुप्ता, महिला मोर्चा की रत्ना पाल, तनुजा मिश्रा, शुभ्रा चौधरी, डोला मलाकार समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।





















