21 Views
उत्पल गोस्वामी बने नए सभापति, गुलाम मुस्तफा बड़भुईया महासचिव
हाइलाकांदी, 3 दिसंबर : हाइलाकांदी जिला मध्य अंग्रेजी स्कूल शिक्षक संस्था का द्विवार्षिक सम्मेलन आज नगर स्थित पुराने एलआईसी भवन परिसर में भूतपूर्व सभापति मुकुल राय की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असम कर्मचारी परिषद के राज्य इकाई के सभापति दीपेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा असम के ख्यातनाम दिवंगत संगीत कलाकार जुबीन गर्ग के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
सम्मेलन के दौरान आगामी दो वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से काटलीछोरा ब्लॉक के दीनानाथपुर एम.ई. स्कूल के प्रधान शिक्षक उत्पल गोस्वामी को सभापति तथा वाउरघाट एम.ई. स्कूल के प्रधान शिक्षक गुलाम मुस्तफा बड़भुईया को महासचिव नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सैयद हुसैन मजूमदार और नाहारुल इस्लाम बड़भुईया ने किया। सम्मेलन में एसएस कॉलेज, हाइलाकांदी के भूतपूर्व अध्यक्ष हिलाल उद्दीन लश्कर, असम हाई स्कूल शिक्षक संस्था (हाइलाकांदी जिला) के महासचिव मोहम्मद अली माझरभुईया, श्रीभूमि जिला मध्य अंग्रेजी शिक्षक संस्था के महासचिव सौरभ कुरी, तथा काछार जिला मध्य अंग्रेजी शिक्षक संस्था के सभापति शंकर भट्टाचार्य सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
सम्मेलन में शिक्षकों की भूमिका, शैक्षणिक गुणवत्ता तथा संगठन को मजबूत बनाने पर विशेष चर्चा हुई।





















