हिंदी दिवस के परिप्रेक्ष्य में बराक हिंदी साहित्य समिति की ओर से आज हाइलाकांदि जनपद के दो विद्यालयों अयोध्या राय मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा कैया पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के नौवीं एवं दशवीं कक्षा के १०० से ऊपर विद्यार्थियो को आधुनिक हिंदी साहित्य के महान रचनाकार भारतेन्दु हरिश्चंद्र के भारत दुर्दशा, अंधेर नगरी तथा हिंदी के प्रख्यात नाटककार, उपन्यासकार जयशंकर प्रसाद के स्कन्दगुप्त पुस्तकें वितरित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को कुछ अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तक भी दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित थे बराक हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा, सक्रिय सदस्य अनंतलाल कुर्मी एवं समिति के आजीवन सदस्य राजन कुँवर। इस प्रकार समिति की ओर से उत्तरगामी प्रत्येक वर्षों में हिंदी साहित्य से संबंधित पुस्तकें वितरित किया जायेगा। दोनो विद्यालयो के आचार्य एवं आचार्या भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- October 11, 2023
- 10:38 pm
- No Comments
हाइलाकांदी जिला में बराक हिंदी साहित्य समिति की ओर से विद्यार्थियो को पुस्तक वितरित किया गया।
Share this post: