हाइलाकांदी, 14 अक्टूबर:
हाइलाकांदी जिले के अलगापुर-काटलीछोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर तीनमाथा से लेकर उत्तर नारायणपुर किटाखाल पुल तक सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। इस मार्ग की खस्ताहाल स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी मुद्दे को लेकर आज हाइलाकांदी जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विलायत हुसैन बरभुईया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला आयुक्त अभिषेक जैन से मुलाकात की और सड़क के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
जिला आयुक्त से मुलाकात के बाद आयोजित पत्रकार सम्मेलन में अध्यक्ष बरभुईया ने कहा कि, “मोहनपुर तीनमाथा से उत्तर नारायणपुर किटाखाल पुल तक की सड़क वर्षों से जर्जर पड़ी है। जनता की परेशानी देखते हुए हमने प्रशासन से तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो जिला तृणमूल कांग्रेस व्यापक आंदोलन शुरू करेगी।
बरभुईया ने यह भी कहा कि पार्टी जनता के हित में सड़क, बिजली और बुनियादी सुविधाओं को लेकर निरंतर आवाज उठाती रहेगी।
— प्रेरणा भारती संवाददाता, हाइलाकांदी





















