87 Views
शंकरी चौधुरी, हाइलाकांदी, 28 अप्रैल:
हाइलाकांदी जिले के लाला थाना अंतर्गत उमेदनगर तिनियाली में अवैध रूप से ले जाते वक्त 9 बर्मी गायों को आटक किया पुलिस ने। हाइलाकांदी जिला पुलिस अधीक्षक नवनीत महंत ने बताया कि,एक गुप्त सूचना के आधार पर काटलीछड़ा आउट पोस्ट के इंचार्ज ने अवैध रूप से तस्करी करते वक्त 9 बर्मी गायों को आटक किया। इस घटना के साथ जड़ित चार लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है।